Ticker

6/recent/ticker-posts

How to Create Ledgers in TallyPrime? | TallyPrime में ledgers कैसे create करें


इसके पिछले पोस्ट में हमने सीखा की TallyPrime में  कंपनी कैसे क्रिएट करें | आज हम सीखेंगे की TallyPrime में Ledgers कैसे क्रिएट करें | TallyPrime में हम ledgers कई तरीके से क्रिएट कर सकते हैं |  तो चलिए हम ledger क्रिएट करना सीखते हैं | 


PREV  NEXT 


क्रिएट Ledgers फ्रॉम गेटवे ऑफ़ TallyPrime 


सबसे पहले आप TallyPrime एप्लीकेशन ओपन करें उसके बाद आपको जिस कंपनी में ledger क्रिएट करना है उस कंपनी को सेलेक्ट करें | 

फ्रॉम गेटवे ऑफ़ tally press key "C " उसके बाद press करें  "L" फ्रॉम टी keyboard  सेलेक्ट "Ledger" और एंटर बटन press करें अब आगये हैं "Ledger Creation" की स्क्रीन पे | 


आपको यह कुछ इस तरह करना हैं 

Gateway of TallyPrime



तो चलिए हम  करते है "Purchase" Ledger | फ्रॉम 'Ledger Creation' स्क्रीन 

Enter/select the following details:

Name- Purchases, Under- Purchase Accounts, Type of Ledger, Statutory Details, Opening balances, etc.


Press करें  "CTRL + A"  to सेव it. 


क्रिएट Ledger फ्रॉम Accounting Voucher Creation Screen 

Tally में आप एंट्री करते समय भी ledger क्रिएट कर सकते है |  फ्रॉम the गेटवे ऑफ़ Tally press 'V'  उसके बाद press करे “F8” key  जिससे sales voucher enable होजायेगा | 

In  “Party A/c name” press “Alt + C” or click on “Create” from the “List of Ledger Accounts”. Enter the following details:

Name – Tata, Under – Sundry Debtors and enter more details as per the need. Press “Ctrl + A” to save that ledger.


क्रिएट Multiple Ledger in One Go 

अगर आपको Tally में एक साथ ledger क्रिएट करना है तो  बहुत  आसानी से कर सकते है | 

फ्रॉम the गेटवे ऑफ़ Tally press  'H'  ( Charts of accounts )  सेलेक्ट the Ledger under 'Accounting Master' 

Press “Alt + H” (Multi- Masters), and select “Multi Create”. Multi Ledger Creation screen will be visible, now “Under Group” select/enter the group name you want to create ledgers. In our case, it is “Indirect Expenses” select that and type the name of the ledger one by one.

Press “Ctrl+A” to save that.


TallyPrime में एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से आप tally में कहि भी जा सकते है | अगर आप अभी purchase एंट्री रिकॉर्ड क्र रहे है उसी बीच आपके बॉस ने अगर आप से trial बैलेंस रिपोर्ट मांगी तो आपको आपकी एंट्री को क्लोज करने की जरूरत नहीं है सिर्फ "ALT + G" press करें सर्च करें  trial balance और उसका प्रिंटआउट निकल के दे दे और esc के press करके आप वही आजायेंगे जहां से आपने वो Purchase एंट्री स्टॉप की थी अब आप वही से continue कर  सकते हैं | 


कमेंट और शेयर करना न भूलें | 

PREV  NEXT 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ