कोरोना टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन जरुरी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र से अधिक के बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45+ लोगों को #COVIDVaccination के लिए रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in/home पर करना होगा। आप @SetuAarogya के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। #IndiaFightsCorona
कोविड - 19 वैक्सीन
झूठ और सच
झूठ
60 साल से अधिक उम्र का कोई भी तुरंत टीकाकरण करवा सकता है
सच
नहीं | कोरोना टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन जरुरी है | 60 वर्ष की उम्र का कोई भी और 45 + गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन COWIN.GOV पर करना होगा |
कोरोना टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन जरुरी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र से अधिक के बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45+ लोगों को #COVIDVaccination के लिए रजिस्ट्रेशन https://t.co/ZP1cpdoVPD पर करना होगा। आप @SetuAarogya के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/0YprHl5xLY
— MyGovHindi (@MyGovHindi) March 15, 2021
0 टिप्पणियाँ