Ticker

6/recent/ticker-posts

एक सप्ताह में 534 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का रिकॉर्ड निर्माण किया गया

 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय


एक सप्ताह में 534 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का रिकॉर्ड निर्माण किया गया


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 8 जनवरी को शुरू हुए पिछले सप्ताह के दौरान 534 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर एक रिकॉर्ड बनाया है।


मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल 2020 से लेकर 15 जनवरी 2021 के दौरान 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है।यानी इस अवधि में मंत्रालय द्वारा प्रति दिन लगभग 28.16 किलोमीटर की गति से राजमार्गों का निर्माण किया गया। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान26.11 किलोमीटर प्रति दिन की गति से 7,573 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था।


मंत्रालय को उम्मीद है कि इस गति के साथ वह 31 मार्च तक 11,000 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लक्ष्य को पार करने में सक्षम होगा।


मंत्रालय ने इस अवधि (अप्रैल 2020 से 15 जनवरी 2021) के दौरान 7,597 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं को मंजूरी भी दी। वर्ष 2019-20 मेंइसी अवधि के दौरान 3,474 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूर किया गया था। इस प्रकारइस वित्तीय वर्ष में मंजूरी देने की गति भी दोगुनी से अधिक हो गई है।

वर्ष 2019-20 में,कुल मिलाकर 8,948 किलोमीटर सड़क की परियोजनाओं को मंजूर किया गयाजबकि 10,237 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया।


यह उपलब्धि इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने बेकारचलेगए थे। मंत्रालय ने निर्माण की गति बढ़ाने के लिए कई पहल की है। निर्माण की गति चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में और अधिक बढ़ने की उम्मीद हैजोकि निर्माण से जुड़ी गतिविधियों के लिहाज से अनुकूल है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Source: Posted On 17 JAN 2021 5:58PM by PIB Delhi






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ