आज हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखेंगे | तो चलिए सुरु करते हैं क्युकि सिखना बंद तो जितना बंद
एक्सेल क्या है?
एक्सेल एक सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है| यह Data crunching सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर द्वारा हम कठिन से भी कठिन कॅल्क्युलेशन्स चुटकियों में क्र सकते है | इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप आपने बिज़नेस में इन्वेंटरी मैनेजमेंट, फाइनेंसियल रिपोर्टिंग, बिलिंग अन्य बहुत कुछ कर सकते हैं |
तो चलिए सीखते है Excel
हाउ to ओपेन Excel?
आजइये अपने कंप्यूटर कि स्क्रीन पे और Press कीजिये "विंडोज + R" key और उसमें टाइप कीजिये Excel उसके बाद एंटर बटन Press कीजिये कुछ इस तरह

Excel ओपन होने के आपको सबसे ऊपर "Ribbon" दिखेगा | Excel Ribbon ग्रुप ऑफ़ टूल्स है जिससे हम कुछ भी एक्शन्स परफॉर्म कर सकते हैं जैसे की Sum कैलकुलेशन करना और बहुत कुछ है सिखने के लिए|
अगले पोस्ट में हम "एक्सेल Ribbon" के बारे में सीखेंगे |
कमेंट और शेयर करना ना भूले
0 टिप्पणियाँ