TallyPrime क्या है?
TallyPrime एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसके द्वरा हम बिज़नेस के डे टुडे ट्रांसक्शन्स को रिकॉर्ड कर सकते है|
टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड,एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो उद्यम संसाधन योजना सॉफ्टवेयर प्रदान करती है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक भारत में है। कंपनी की रिपोर्ट है कि इसका सॉफ्टवेयर 1.8 मिलियन से अधिक ग्राहकों द्वारा उपयोग किया जाता है…. source:Wikipedia
अगर आप TallyPrime सीखना चाहते है तो यह बिलकुल फ्री है इसे आप इसकी offical वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है एजुकेशनल वर्शन में |
डाउनलोड TallyPrime एजुकेशनल वर्शन
अगर आपको TallyPrime एजुकेशनल वर्शन डाउनलोड करना है तो आपको विजिट करना होगा Tallysolutions की वेबसाइट पे "https://tallysolutions.com/" जैसे ही आप इस वेबसाइट पे जायँगे आपको क्लिक करना होगा "Download" ऑप्शन पे या तो आप directly इस लिंक पे जाए "DOWNLOAD" कुछ इस तरह

उसके बाद आपको "Download" बटन पे क्लिक करना है जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे "setup.exe" फाइल डाउनलोड होगा उसे डाउनलोड होने दीजिये|

फाइल डाउनलोड होने के बाद सेटअप कुछ इस तरह दिखाई देगा

डबल क्लिक कीजिये सेटअप पे या तो राइट क्लिक कीजिये और सेलेक्ट कीजिये "Run as administrator" क्लिक ऑन थे इनस्टॉल ऑप्शन |
यह आपको कुछ इस तरह दिखेगा

सेटअप इनस्टॉल हो जायगा यह आपका कुछ समय लेगा

इंस्टालेशन कम्पलीट होने के बाद "Installation Successful" का पॉपअप आएगा | अब आपको क्लिक करना होगा "Start TallyPrime" ऑप्शन पे

इनस्टॉल होने के बाद Tally का आइकॉन आपको कुछ इस तरह दिखेगा

अब आपको TallyPrime स्टार्ट करना होगा डबल क्लिक करके और सेलेक्ट करना होगा “Try It For Free" | अब TallyPrime आप फ्री में यूज़ कर सकते है

अब आप सीखिए TallyPrime क्युकि सीखना बंद तो जीतना बंद |
शेयर करना ना भूले
0 टिप्पणियाँ