Ticker

6/recent/ticker-posts

घर बैठे / पोस्ट ऑफिस से जीवन प्रमाण पत्र (JPP) दें


घर बैठे / पोस्ट ऑफिस से जीवन प्रमाण पत्र दें 

अनावश्यक भीड़ / कतार में खड़े होने से बचे 





अगर आप रिटायर्ड पर्सन है और आपको पेंशन मिलती है तो आपको पेंशन लेने के लिए हर  वर्ष आपको जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने जाना पड़ता था लेकिन अब सर्कार ने एक बहुत ही बेहतरीन निर्णय लिया है जिसकी वजह से आपको कहि जाने की जरुरत नहीं है | 


अब आप घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते है |  जीवन प्रमाण पत्र (JPP) को निकटतम डाकघरों से या पोस्टमैन/ डाकसेवा  के माध्यम से घर बैठे जमा  करें | 

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए क्लिक करें: - "http://ccc.cept.gov.in/covid/request.aspx"  


उसके बाद अपना डिटेल फीड करें  जैसे की  नाम, पता, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, और सेलेक्ट सर्विस  टैब के तहत  IPPB- Jeevan Pramaan (Digital Life Certificate)  का चयन करें 


जीवन प्रमाण पत्र (JPP) पुरे वर्ष  पेंशनरो द्वारा दिया जा सकता है और JPP  जमा करने की तिथि से / नए PPO के अनुमोदन से एक वर्ष बाद ही JPP देना होता है | 


source : EPFO 

 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ