आज हम इस पोस्ट में सीखेँगे की GST Registration Certificate कैसे डाउनलोड करें ? GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको विजिट करना होगा GST पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पे इसका लिंक है www.gst.gov.in
इस लिंक पे जाके आपको लॉगिन बटन पे क्लिक करना है |
उसके बाद आपको username, password, captcha कोड टाइप करके लॉगिन बटन पे क्लिक कीजिए' कुछ इस तरह
लॉगिन बटन पे क्लिक करने के बाद आपका GST डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जो आपको कुछ इस तरह दिखेगा
उसके बाद आपको "Services" Menu पे क्लिक करना है उसके बाद आपको होवर करना पड़ेगा “User Services” और अब फाइनली क्लिक किजिये on the “View/ Download Certificates” यह आपको कुछ इस तरह दिखेगा|
अब आपको डाउनलोड आइकॉन की बटन पे क्लिक करना है फाइनली आपका GST सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा |
आप बिना लॉगिन किये GST सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर सकते |
अगर आपको यह लगा हो तो शेयर करना ना भूले |
0 टिप्पणियाँ